दोआबा कालेज में यूथ टू यूथ कनैक्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित 

दोआबा कालेज में यूथ टू यूथ कनैक्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित 
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. राकेश कुमार ट्रैनिंग प्रोग्राम में भाग लेते हुए विद्यार्थियों के साथ ।

जालन्धर, 13 अप्रैल, 2024: दोआबा कालेज के डीसीजे स्टैंडट यूनिट द्वारा ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैंडटस (जम्मू एवं कश्मीर) ब्राँच ऑफिस के संयोग से विद्यार्थियों के लिए यूथ टू यूथ कनैक्ट ऑनलाईन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ राकेश कुमार-ईंचार्ज डीसीजे स्टैंडट यूनिट तथा डीसीजे स्टैंडट यूनिट क्लब के 50 विद्यार्थियों ने इस ट्रैनिंग प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों को माहिरों द्वारा इण्डियन स्टैंडटस के कंसेप्ट, प्रोडैक्ट र्स्टीफिकेशन, हॉल मार्किंग, कम्पलसरी रजिस्ट्रैशन स्कीम, क्वालिटी कनैक्ट ऐप्लीकेशन की कार्यप्रणाली तथा किसी भी प्रौडैक्ट की ओथैंटीसिटी चैक करने के तौर तरीके सिखाये गये । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैंडटस के तहत विद्यार्थियों को उपरोक्त बताये गये सभी मापदण्डों एवं मानको की विस्तृत जानकारी समय-समय पर मुहैया करवाई जाती है ताकि वह विभिन्न प्रौडैक्टस की गुणवत्ता की समय रहते सही तरीक से जाँच व परख करना सीख पायें ।