अवैध ठेका चला रहा युवक शराब सहित काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए गांव सांघी नजदीक चिडी रोड पर बने अवैध शराब के ठेके से युवक को काबू किया है। अवैध शराब ठेके से अलग-अलग मार्को की देसी, अंग्रेजी व बीयर शराब बरामद हुई, जो 81 बोतल शराब, 71 अद्धा व 185 पव्वा शराब कुल 163 बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव सांघी की फिरनी नजदीक चिडी रोड के पास अवैध रूप से शराब ठेका (दुकान) में चलाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब ठेका से एक युवक को काबू किया। युवक की पहचान जय भगवान निवासी महम फरमाणा के रूप में हुई। बरामद शराब को जब्त किया गया है।
Girish Saini 

