नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है युवा महोत्सवः पूर्व मंत्री ग्रोवर

युवाओं में रचनात्मक एवं देशभक्ति की भावना जागृत कर रही नायब सरकार।

नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है युवा महोत्सवः पूर्व मंत्री ग्रोवर

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि जिला युवा महोत्सव नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। वे शुक्रवार को एमडीयू के टैगोर सभागार में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम ने की। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि युवा महोत्सव केवल खेल और संस्कृति का मंच नहीं, बल्कि हमारी नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी है।

 

मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के विकसित भारत-यंग लीडर्स विजन के अनुरूप है। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया और नई शिक्षा नीति जैसी पहल युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार के नये अवसर खोल रही हैं। युवाओं को देश की पहचान बताते हुए मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि सबसे अधिक कार्य करने की क्षमता युवाओं में होती है।

 

पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार युवाओं में रचनात्मक एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। रोहतक की बेटी क्रिकेट खिलाड़ी शेफाली वर्मा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बेटी ने अपने गांव बनियानी सहित रोहतक जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ करते हुए कहा कि सेना की इन दोनों महिला अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मल्टी-नेशन पीसकीपिंग अभ्यास में भारतीय कंटिंजेंट को लीड किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।

 

आईटीआई के प्राचार्य राजपाल सिंधु ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक सुनित मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।