अवैध हथियार सहित युवक काबू, असलहा सप्लाई करने वाला युवक भी काबू।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया है। युवक से एक देसी पिस्तौल व दो रौंद बरामद हुए है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने शीला बाईपास के निकट गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये रोहतक-सोनीपत रोड बोहर पुल के पास खड़े युवक को शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान शंकर निवासी गांव खिडवाली के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्तौल व दो रौंद बरामद हुआ है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
जांच के दौरान 28 जनवरी 2024 को आरोपी शुभम निवासी भैंसवाल कलां (सोनीपत) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शुभम ने शंकर को अवैध हथियार सप्लाई किया था। दोनों आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।