एंटी नारकोटिक्स सेल रोहतक की टीम ने नशीले पदार्थ सहित युवक किया काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। एंटी नारकोटिक्स सेल रोहतक की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है, जिससे 1 किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी एएनसी पी.एस.आई मनोज ने बताया कि एएनसी की टीम को आउटर बाईपास स्थित जेएलएन नहर पुल के पास गश्त के दौरान सूचना मिली कि पाकस्मा निवासी युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये बोहर से सोनीपत रोड की तरफ पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया, जिसकी पहचान नरेन्द्र निवासी गांव पाकस्मा के रुप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक से 1 किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई।
Girish Saini 

