युवाओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया

युवाओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया

सांपला, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद राय सिंह राजकीय महाविद्यालय में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने किया।

राजनीति विभाग की प्राध्यापिका डॉ प्रतिभा ने विद्यार्थियों को बताया कि मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सभी विद्यार्थियों में बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।