40 हजार रुपये की ठगी में शामिल दो आरोपी काबू

40 हजार रुपये की ठगी में शामिल दो आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने 40 हजार रुपये की ठगी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

 

प्रभारी थाना सिविल लाइन, पीएसआई अंकिता ने बताया कि प्रेम नगर, रोहतक निवासी रितेश की शिकायत पर जांच में पता चला कि 27 फरवरी 2025 को रितेश के पास व्हाटसअप पर एक संदेश आया कि टेलीग्राम पर एक टास्क पूरा करने पर 41 रुपये मिलेंगे। रितेश को रुपये का लालच देकर उससे कुल 40333/- रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।

 

मामले की जांच के दौरान 23 जनवरी 2026 को आरोपी मोनू निवासी मेघवालो का वास, ब्यावर (राजस्थान) और सुजेन निवासी तेजा चौक, मस्जिद वाली गली, बिचेडी मोहल्ला, ब्यावर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी धोखाधड़ी के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाते हैं।