शहीदों के बलिदान से प्रेरणा ले युवा पीढ़ीः उपायुक्त सचिन गुप्ता
वीर एवं शहीदी दिवस पर डीसी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने एमडीयू के समीप स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के सम्मान में पुलिस टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर व धुन बजाकर सलामी दी। शहीदों को नमन करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि शहीद हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है। देश की एकता और अखंडता के लिए शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि युवा पीढ़ी को न केवल शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी होगी, बल्कि अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने वीर शहीदों के सदैव ऋणी हैं, जो सरहदों की रक्षा के लिए सीना ताने खड़े हैं। वीर योद्धाओं की बदौलत ही हम सब सुरक्षित हैं। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन शहीद परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों की सहायता के लिए लघु सचिवालय में एक विशेष दूरभाष नंबर भी जारी किया जाएगा, ताकि शहीद परिवार अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दें सकें। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों को अगर कोई समस्या है तो उसे प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लाए ताकि उसका समाधान किया जा सके। उपायुक्त ने परिसर में पौधारोपण भी किया।
सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, ब्रिगेडियर जे एस बुधवार (सेना मेडल), सीपीओ अत्तर सिंह कादयान, दिनेश कुमार व वेद प्रकाश, सब लेफ्टिनेंट शमशेर सिंह, सब लेफ्टिनेंट रंजीत खोखर, पूर्व कल्याण व्यवस्थापक ईश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस दौरान मौजूद रहे।