एसआईएचएम में योग कार्यशाला आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में वीरवार को पीजीआईएमएस, रोहतक के सौजन्य से संस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए "करो योग-रहो निरोग" कार्यशाला आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के सहायक व्याख्याता तरुण हुड्डा ने बताया कि इस कार्यशाला में पीजीआईएमएस से डॉ वीरभद्र वशिष्ठ तथा प्रवीण कुमार ने बतौर विशेषज्ञ शिरकत की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को योग एवं ध्यान से होने वाले फायदों की जानकारी दी। उन्होंने योग को दैनिक जीवन में नियमित रूप से शामिल करने का आह्वान किया। संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विकास देशवाल, अनुराधा, मनमोहन सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

