आईएचएम में योग कार्यशाला आयोजित
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिल्यार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में वीरवार को विद्यार्थियों के लिए "करो योग, भगाओ रोग" कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता, पीजीआईएमएस से योगा विशेषज्ञ प्रवीण कुमार ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हुए अपनी पढ़ाई में लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में बताया। विद्यार्थियों को आसन तथा प्राणायाम की महत्ता बताते हुए विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया। प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने योग विशेषज्ञ का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यशाला समन्वयक मीनाक्षी, तरुण हुड्डा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
