पीटीआई व डीपीई को प्रोटोकाल के अनुसार दिया गया योग प्रशिक्षण

पीटीआई व डीपीई को प्रोटोकाल के अनुसार दिया गया योग प्रशिक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। आयुष विभाग द्वारा 21 जून 2023 को आयोजित होने वाले 9वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियॉ जोर शोर से चल रही है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. ईशा ने बताया कि गत 29 से 31 मई तक जिला के प्रत्येक ब्लॉक में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किय गया।
उन्होंने बताया कि रोहतक में राजीव गांधी खेल परिसर के हाकी ग्रॉऊड मे आयुष विभाग में कार्यरत योग सहायकों व पंतजलि योग पीठ से दया आर्य एंव जगबीर आर्य द्वारा जिला में कार्यरत 125-150 पीटीआई/डीपीई को प्रोटोकाल के अनुसार योग प्रशिक्षण दिया गया। सांपला ब्लॉक के सर छोटूराम राजकीय कन्या महाविद्यालय में, कलानौर खण्ड के राजकीय आईटीआई ग्राऊड में, लाखनमाजरा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एंव महम के हुडडा पार्क में आयुष विभाग में कार्यरत योग सहायकों द्वारा ब्लॉक मे कार्यरत  पीटीआई/डीपीई को प्रोटोकाल के अनुसार योग प्रशिक्षण दिया गया। जिला में कुल 220 पीटीआई/डीपीई एंव आमजन को प्रशिक्षण दिया ताकि 9वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा सके।