एमडीयू में योग क्लब कक्षाएं शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में योग क्लब कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया। ये योग कक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक टैगोर ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं विवि परिवार के अन्य सदस्यों के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। उन्होंने बताया कि योग क्लब की विशेष योजना के अंतर्गत 45 घंटे की सहभागिता पर एक क्रेडिट प्रमाणपत्र तथा 90 घंटे की सहभागिता पर दो क्रेडिट प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
योग क्लब प्रभारी नरेश अहलावत ने बताया कि क्लब द्वारा दैनिक योग सत्रों के अलावा परीक्षा काल में तनाव मुक्ति सत्र, “योग युक्त, मोटापा मुक्त” अभियान, विभागीय जागरूकता कार्यक्रम, तथा विद्यालयों व गांवों में आउटरीच गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा नियमित भागीदारों को मोरारजी देसाई योग संस्थान, पतंजलि योगपीठ, एवं गायत्री परिवार जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों की शैक्षणिक यात्राओं का अवसर भी मिलेगा।