एमडीयू–सीपीएएस की छात्रा यश्वी ने क्लॉट-पीजी 2025 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की

एमडीयू–सीपीएएस की छात्रा यश्वी ने क्लॉट-पीजी 2025 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गुरुग्राम स्थित एमडीयू-सीपीएएस की एलएलबी (तीन वर्षीय) छात्रा यश्वी अरोड़ा ने क्लॉट (सीएलएटी)-पीजी 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त की है। यश्वी ने हरियाणा में जनरल श्रेणी में रैंक 1 हासिल कर एक और उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है।

यश्वी की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और सीपीएएस के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विधि विभाग के समन्वयक और फैकल्टी सदस्यों के मार्गदर्शन और सहयोग की भी प्रशंसा की।