कोलाज मेकिंग में याशिका, रंगोली में काजल ने बाजी मारी

कोलाज मेकिंग में याशिका, रंगोली में काजल ने बाजी मारी

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी प्राचार्या डॉ अंकिता बेनीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

मंच संचालन डॉ दीपक लठवाल ने किया। इस दौरान क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, कोलाज मेकिंग, कार्टूनिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्टूनिंग में योगेश प्रथम, मोहित दूसरे व रविंद्र तीसरे स्थान पर रहे। कोलाज मेकिंग में याशिका ने प्रथम व काजल ने दूसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में आशीष प्रथम, दीक्षा दूसरे और हर्ष व सिमरन तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली में काजल ने प्रथम, सिमरन ने दूसरा और दीक्षा व रेणु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यकारी प्राचार्या डॉ अंकिता बेनीवाल ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी शिक्षक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।