समाज को जोड़ने, विचारों को शुद्ध करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की सामूहिक प्रक्रिया है यज्ञः डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान
स्वामी ब्रह्मानंद जयंती पर वार्षिक यज्ञ और भंडारा आयोजित।
करनाल, गिरीश सैनी। गुरु जी का नाम लेना मात्र काफी नहीं है, अपितु उनके विचार नई पीढ़ी के जीवन में उतारने जरूरी है। ये उद्गार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने स्वामी ब्रह्मानंद जयंती के अवसर पर राहड़ा स्थित ब्रह्मानंद आश्रम में आयोजित यज्ञ एवं भंडारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान एवं सोहन सिंह राणा का स्वागत किया।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद का संपूर्ण जीवन वैदिक संस्कारों, यज्ञ परंपरा, सामाजिक चेतना और नारी उत्थान को समर्पित रहा। उन्होंने ग्रामवासियों का आह्वान किया कि आश्रम में प्रत्येक सप्ताह यज्ञ आयोजित करने का संकल्प लिया जाए, ताकि सनातन संस्कृति की यह पावन परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहे। उन्होंने कहा कि यज्ञ केवल कर्मकांड नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, विचारों को शुद्ध करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की सामूहिक प्रक्रिया है।
निदेशक डॉ. चौहान ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में संतों के विचार ही समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। यदि युवाओं को संस्कारवान, राष्ट्रभक्त और कर्तव्यनिष्ठ बनाना है तो स्वामी ब्रह्मानंद जैसे महापुरुषों के आदर्शों को शिक्षा, परिवार और सामाजिक जीवन से जोड़ना होगा। उन्होंने सनातन परंपरा की मजबूती को ही भारत की आत्मा की मजबूती बताया। स्वामी ब्रह्मानंद के पैतृक गांव का नाम ब्रह्मानंद माजरा रखे जाने पर डॉ. चौहान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए इसे संत परंपरा के सम्मान का ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय बताया।
सोहन सिंह राणा ने स्वामी ब्रह्मानंद को नमन करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है सनातन की ज्योति को पुनः घर-घर प्रज्वलित करने की। उन्होंने आश्रम में रसोई निर्माण के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया। आयोजन समिति की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच राजेंद्र राणा, पंच रिंकल राणा, प्रवीण राणा, मनदीप राणा, नरसी रोजड़ा, प्रेमचंद रोजड़ा, उमेद रोजड़ा, रमेश रोजड़ा, सतबीर रोजड़ा, जगदीश रोजड़ा, प्रभु रोजड़ा, प्रधान वीरेंद्र रोजड़ा, उप प्रधान महेंद्र रोजड़ा, सचिव भूपेंद्र रोजड़ा, करण सिंह, प्रीतम रोजड़ा, ओमप्रकाश रोजड़ा, रमेश रोजड़ा, अंग्रेज रोजड़ा, संजू रोजड़ा सहित अन्य मौजूद रहे ।
Girish Saini 

