कविता लेखन से होता है सृजनात्मकता, रचनाशीलता तथा समालोचनात्मक सोच का विकासः सुनित मुखर्जी
कविता पाठ प्रतियोगिता में हिना अव्वल।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में पोएट्री क्लब तथा इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में 19 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने मन के भावों तथा भावनाओं की सुंदर अभिव्यक्ति दर्शाई।
प्रतियोगिता समन्वयक प्राध्यापिका डा. नीलम हुड्डा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मक लेखन एवं अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है। इस कविता पाठ प्रतियोगिता में हिना को प्रथम, यश व आशा को दूसरा तथा अंकित व पिंकी को तीसरा पुरस्कार मिला।
निर्णायक की भूमिका प्रो. सुनीता सैनी (संस्कृत विभाग) तथा सुनित मुखर्जी (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग) ने निभाई। इस दौरान सुनित मुखर्जी ने कहा कि कविता लेखन तथा काव्यात्मक प्रस्तुति विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, रचनाशीलता तथा समालोचनात्मक सोच विकसित करती है। उन्होंने अंग्रेजी विभाग की इस पहल की सराहना की।
इस दौरान प्रो. गुलाब सिंह तथा डा. कविता सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।