भक्तिभाव से की गई शक्ति स्वरूपा देवी मां काली की पूजा-अर्चना

रोहतक, गिरीश सैनी। शक्ति स्वरूपा देवी मां काली की पूजा-अर्चना सोमवार को जाट भवन में आयोजित आठवीं सार्वजनिक काली पूजा में पूरे भक्तिभाव से की गई।
काली माता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस काली पूजा में रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा, समाजसेवी राजेश जैन, पीजीआईएमएस के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुमित सचदेवा तथा उनकी पत्नी डॉ. अंशुम, एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सोसायटी के संस्थापक डॉ. अरिंदम रॉय, अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल वर्मा, संजीव डे, सचिव वीरेंद्र राठी, संयुक्त सचिव सतीश जांगड़ा, कोषाध्यक्ष अशीम मित्तल, पीयूष नंदी, रितुराज सैनी, राजीव जैन, नरेश जैन, लोकेश जैन, सन्नी निझावन, शीतल समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। भव्य आरती के साथ काली पूजा उपरांत भोग प्रसाद वितरित किया गया।