बीपीएसएमवी में विश्व सामाजिक कार्य दिवस मनाया गया

बीपीएसएमवी में विश्व सामाजिक कार्य दिवस मनाया गया

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के समाज कार्य विभाग द्वारा विश्व सामाजिक कार्य दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो सुदेश ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक टीम को शुभकामनाएं दी।

समाज कार्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजू पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम शेड फ्यूचर फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव चेंज रही। उन्होंने सीमित संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाए, एसएचजी समूहों के साथ कैसे काम करें और सामुदायिक संसाधन केंद्र का उपयोग करके समुदाय के लोगों का विकास कैसे करें, आदि की जानकारी दी।

डॉ. दीपाली माथुर ने सामाजिक कार्यों में प्रयुक्त होने वाले तरीकों और तकनीकों के बारे में बताया। डॉ. ज्ञान मेहरा ने जनभागीदारी और स्वदेशी ज्ञान का उपयोग करके समुदाय से जुड़ने की बात कही। सोहनलाल ने समुदाय में बदलाव लाने में सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला। लुसी ने सामुदायिक संसाधन केंद्र के उपयोग की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भी विकास के लिए बदलाव संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए। इस दौरान विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।