विश्व ध्यान दिवस मनाया

विश्व ध्यान दिवस मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में योगा क्लब के तत्वावधान में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। डॉ नरेंद्र व सतीश ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने अतिथियों का स्वागत किया।

डॉ नरेंद्र ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे जीवन में बहुत ही सकारात्मक बदलाव आते हैं। नियमित ध्यान करने से मानसिक व शारीरिक विकृतियां भी दूर होती हैं। उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने ध्यान का अभ्यास भी किया। कार्यक्रम का संचालन योगा क्लब की अध्यक्षा डॉ गीता रानी ने किया। इस दौरान डॉ विनोद कुमार, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, पूनम अत्री आदि मौजूद रहे।