रोड रूल्स लाइव टूल्स कैंपेन के तहत कार्यशाला आयोजित

रोड रूल्स लाइव टूल्स कैंपेन के तहत कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर में रोड रूल्स लाइव टूल्स कैंपेन के अंतर्गत एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधिकारी, पैरा लीगल वालंटियर, पैनल अधिवक्ता व बाबा मस्तनाथ कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया।

पुलिस विभाग से एएसआई राकेश ने प्रतिभागियों को सड़क नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सभी को यातायात नियमों का अच्छे से पालन करने के लिए प्रेरित किया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल की ओर से स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के अधिकारियों को जुवेनाइल एक्ट के तहत जानकारी दी गई।