किन्नरों के अधिकारों के लिए कार्यशाला आयोजित

किन्नरों के अधिकारों के लिए कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान द्वारा किन्नरों के अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। किन्नरों के पक्ष में कार्य करने वाले एनजीओ की सदस्य ज्योति व उनकी टीम ने किन्नरों को मिलने वाले अधिकारों व सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
इस कार्यशाला में पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी, पैनल अधिवक्ता व अधिकार मित्रों ने इस जानकारी को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि रोहतक कोर्ट परिसर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिक अपने लंबित मुकदमों को रखकर जल्द व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर  को बैंक, बिजली-पानी से संबंधित मुकदमा दायर होने से पहले की अवस्था के मुकदमों के समाधान के लिए स्थाई लोक अदालत द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन एडीआर सेंटर में किया जाएगा।