यूजर अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर लाइब्रेरी रिसोर्सेस पर कार्यशाला आयोजित

यूजर अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर लाइब्रेरी रिसोर्सेस पर कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में विवेकानंद पुस्तकालय द्वारा यूजर अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर लाइब्रेरी रिसोर्सेस विषय पर शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो दलीप सिंह ने कार्यशाला में स्वागत संदेश दिया। इस कार्यशाला में डॉ सुंदर सिंह तंवर, इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट ने पुस्तकालय की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। उन्होंने लाइब्रेरी आर्गेनाइजेशन, लाइब्रेरी सेवाओं, बुक्स सेल्फ चेक इन सिस्टम, ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटालाग, रीडिंग फैसिलिटी, एमडीयू ई-लाइब्रेरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

एल्सेवियर की तरफ से डॉ. विनीता सरोहा, कस्टमर कंसल्टेंट ने स्कॉपस और साइंस डायरेक्ट में शोध पत्र कैसे प्रकाशित किए जा सकते हैं, कैसे शोध पत्रों को प्रकाशित करने के लिए तैयारी करनी चाहिए और कैसे हम किसी शोध पत्र या किसी शोधार्थी को कैसे ऑनलाइन खोज सकते हैं, इन विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए सबसे जरूरी है शोध की नवीनता, शीर्षक और लिखने का तरीका। इस अवसर पर प्रो जे एस सिक्का, डॉ सविता राठी, डॉ जगबीर सिंह, डॉ अंजू पंवार, डॉ एकता नरवाल, डॉ मीनाक्षी हुड्डा, डॉ पूनम रेढू और विवेकानंद पुस्तकालय से डॉ रविंद्र समेत विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।