दोआबा कॉलेज में प्रोमोशनल फोटोग्रॉफी पर वर्कशॉप आयोजित

दोआबा कॉलेज में प्रोमोशनल फोटोग्रॉफी पर वर्कशॉप आयोजित
दोआबा कॉलेज में सूरज राज डोगरा विद्यार्थियों को वर्कशॉप में कार्य करवाते हुए। 

जालन्धर, 27 अप्रैल, 2022:दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा प्रोमोशनल फोटोग्रॉफी की वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध फोटोग्रॉफर एवं विभाग के पूर्व विद्यार्थी सूरज राज डोगरा बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू विभागाध्यक्षा, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग विद्यार्थियों को सारा वर्ष जर्नलिज्म क्षेत्र के विभिन्न पहलुयों- रिर्पोटिंग, फोटोग्रॉफी, आरजेयिंग, एनकरिंग, फिल्म शूटिंग एवं एडिटिंग, न्यूज़  राईटिंग आदि में दक्ष बनाने के लिए ऐसी वर्कशॉपस का आयोजन करता है ताकि विद्यार्थी प्रिंट व इलैक्टॉनिक मीडीया में बढिय़ा कैरियर बना सकें। 

सूरज राज डोगरा ने विद्यार्थियों को कैमरा हैंडलिंग टैकनीक के अंर्तगत शटर स्पीड, आईएसओ, लाईट का सही इस्तेमाल, अपरचर, फोक्ल लैंस इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कैमरे के साथ डिमांडस्ट्रैशन भी दी।