एमडीयू में एनईपी 2020 टीचिंग लर्निंग पर कार्यशाला 6, 8 व 9 मई को

एमडीयू में एनईपी 2020 टीचिंग लर्निंग पर कार्यशाला 6, 8 व 9 मई को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर-एमएमटीटीसी तथा इंटर्नल क्वालिटी एस्युरेंस सेल 6, 8 व 9 मई को सेंटर फॉर करिकुलम डिजाइन एंड डेवलपमेंट के सहयोग से- एलओसीएफ बेस्ड टीचिंग लर्निंग इन कंटेक्स्ट ऑफ एनईपी 2020 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेंगे।  
सेंटर फॉर करिकुलम डिजाइन एंड डेवलपमेंट के निदेशक तथा इस कार्यशाला आयोजन के कंवीनर प्रो. ए.के. राजन ने बताया कि 6 मई को फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड आर्टस तथा फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 8 मई को फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड कामर्स तथा फैकल्टी ऑफ लॉ के लिए और 9 मई को फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज, फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज तथा फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन तथा निदेशक एफडीसी प्रो. संदीप मलिक इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव तथा डा. माधुरी हुड्डा, डा. नवीन कुमार तथा डा. प्रीति शर्मा सह आयोजन सचिव हैं। यह कार्यशाला एफडीसी भवन में दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ होगी।