लाइब्रेरी ई-रिसोर्सेज एंड सीएमआईई डेटाबेस विषय पर कार्यशाला 19 को
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल 19 जनवरी को विवेकानंद लाइब्रेरी के सहयोग से -लाइब्रेरी ई-रिसोर्सेज एंड सीएमआईई डेटाबेस विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगी।
रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के नॉन साइंसेज फैकल्टी के एसोसिएट डीन प्रो. महताब सिंह ने बताया कि फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज तथा फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला आईएचटीएम हॉल में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
Girish Saini 

