दोआबा कॉलेज में जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित

दोआबा कॉलेज में जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में अभिषेक मिश्रा व नवदीप सिंह उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए ।

जालन्धर, 25 अगस्त, 2025: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट कम्प्यूटर साईंस एवं आई.टी. विभाग द्वारा जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अभिषेक मिश्रा व नवदीप सिंह-विनोवेशन लिमटिड नोएडा बतौर कार्यशाला संचालन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. नवीन जोशी-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
अभिषेक मिश्रा ने जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आज के युग के बढ़ते महत्व,  अहम भूमिका व चुनौतियों के बारे में बताया । उन्होंने विद्यार्थियों को जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कांटेंट क्रिएशन, डाटा ऐनालिसस, इनोवेशन व आधुनिक शिक्षा प्रणाली इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 
इसके उपरान्त नवदीप सिंह व अभिषेक मिश्रा ने गूगल कोलैब का इस्तेमाल कर जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न टूल्स द्वारा सिखलाई देकर विद्यार्थियों को रिएल वर्ल्ड एप्लीकेशन्स के उदाहरण देते हुए कई सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल करने के तरीके समझाए । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कार्यशाला संचालको अभिषेक मिश्रा और नवदीप सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के तेजी से बदलते परिवेश में जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेम चैंजर है । जिससे न सिर्फ जॉब मार्किट बल्कि रोजमर्रा के काम करने के तरीकों में भी तेजी से बदलाव आ रहे हैं । इसलिए विद्यार्थियों को व्यवसाय अनुरूप बनाने के लिए दोआबा कॉलेज नई तनकीक की जानकारी मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है । 
प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।