एमडीयू में एन्जाइम प्यूरीफिकेशन विषय पर कार्यशाला संपन्न

एमडीयू में एन्जाइम प्यूरीफिकेशन विषय पर कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में- बियोंड बेसिक: एडवांस्ड ट्रेनिंग इन कमर्शियल एन्जाइम प्यूरीफिकेशन विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई। 

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष एवं इस कार्यशाला के कंवीनर डा. के.के. शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को अत्याधुनिक प्रयोगशाला के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना तथा एंजाइम प्यूरीफिकेशन के सिद्धांतों और पद्धतियों बारे उनकी समझ में अभिवृद्धि करना था। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सैद्धांतिक व्याख्यान और व्यावहारिक प्रयोगशाला सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें स्पेसिफिक प्यूरीफिकेशन मैथडोलॉजी पर फोकस रहा। साइटिवा के डा. विपिन समेत अन्य इंडस्ट्री विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक ज्ञान दिया।

डा. के.के. शर्मा ने इस हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला के आयोजन में सहयोग और प्रेरणा के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताया। आयोजन सचिव डा. अनिता संतल, डा. पूजा सुनेजा, डा. संजय कुमार, डा. पूजा गुलाटी तथा डा. राजीव कुमार कपूर ने इस कार्यशाला के संचालन में समन्वयन सहयोग दिया। प्रतिष्ठित इंडस्ट्री साइटिवा तथा साइलर्न टीच एंड नेटवर्किंग फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित इस हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला में लाइफ साइंस के 12 शोधार्थियों को एंजाइम प्यूरीफिकेशन बारे व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।