हिंदी व संस्कृत विभाग तथा सीडीएस में रोजगार कौशल पर कार्यशाला
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से रोजगार योग्य कौशल विषय पर सात दिवसीय कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सॉफ्ट स्किल्स, करियर तत्परता और आत्मविश्वास का विकास करना है।
इन कार्यशालाओं का आयोजन हिंदी एवं संस्कृत विभाग तथा सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज में किया गया। हिंदी और संस्कृत विभाग की कार्यशाला का संचालन महिंद्रा प्राइड क्लासरूम की विशेषज्ञ प्रशिक्षक मानसी कपूर द्वारा किया गया, जबकि सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज की कार्यशाला में प्रशिक्षक रविंदर ने विद्यार्थियों को प्रभावी संचार, साक्षात्कार तैयारी, टीम वर्क, पेशेवर व्यवहार और व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया।
उद्घाटन सत्रों में सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, हिंदी विभागाध्यक्षा प्रो. पुष्पा, सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
प्रो. दिव्या मल्हान ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों को रोजगार बाजार की मांगों के अनुरूप तैयार करने में सहायक हैं।
Girish Saini 

