केंद्र सरकार  की योजनाओं पर कार्यशाला

केंद्र सरकार  की योजनाओं पर कार्यशाला

रोहतक, गिरीश सैनी। मेरा युवा भारत (माय भारत), रोहतक के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के युवा मंडलों से 55 युवाओं ने भाग लिया।

विभिन्न विभागों के वक्ताओं ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सुमित मलिक ने युवाओं को सदा ऊर्जावान रहने का तरीका बताया। माय भारत केंद्र से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक जय शंकर ने बताया कि कृषि विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ रविंद्र ने युवाओं को जल बचाने के लिए शपथ दिलाई और जल बचाने के तरीके साझा किए। सीएमओ से विवेक ने आयुष्मान भारत योजना से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया।

आरबीआई से प्रमाणित वित्तीय परामर्शदाता मिथिलेश ने पीएम मुद्रा योजना व अन्य आर्थिक योजनाओं के बारे में बताया। राजबीर ने स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी।