दोआबा कॉलेज में अलाईज़ा टेस्ट पर वर्कशॉप आयोजित

दोआबा कॉलेज में अलाईज़ा टेस्ट पर वर्कशॉप आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित वर्कशॉप में डा. सुनिक मलिक विद्यार्थियों को कार्य करवाते हुए।

जालन्धर, 16 अप्रैल, 2022:दोआबा कॉलेज के बॉयोटेकनॉलजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्टेटस कॉलेज के तहत अलाईज़ा टेस्ट पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें डा. सुनिक मलिक- रिर्सच साईंटिस्ट, वाईरल रिर्सच एवं डाईगनोस्टिक लैबोरटरी, लुधियाना बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुईं जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा राजीव खोसला- कोर्डीनेटर, प्रो. के.के. यादव-डीन अकादमिक अफेयरस, डा. अर्शदीप सिंह, प्रो. अरविंद नंदा, डा. अश्वनी, डा. राकेश कुमार व  प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत कॉलेज साईंस के विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में आ रही विभिन्न चुनौतीयों, अवसरों व स्कीमों की जानकारी  सारथी प्रोग्राम के अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी विज्ञानिक संस्थानों में कार्यरत पूर्व विद्यार्थियों के साथ ऐसे सैमीनारस व वर्कशॉपस में सार्थक इंटरैक्शन करवा कर उन्हें तैयार करता है। उल्लेखनिय है कि सत्र 2022-23 से कॉलेज में डिपलोमा इन मैडीकल लैब टैकनॉलजी भी शुरू किया जा रहा है।

डा. सुनिक मलिक ने इस मौके पर अलाईज़ा टेकनीक के इम्यूनो डाईगनोस्टिक पोटेंशियल के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी तथा इस विशेष सेंडविच अलाईज़ा एसए टेस्ट की ट्रेनिंग दी। उन्होंने अलाईज़ा टेस्ट द्वारा हेपाटाईटेस्ट बी सरफेस एंटीजेन के डिटेक्शन की टेकनीक भी समझाई।