बहु अकबरपुर में पुरानी पेयजल पाइप लाइन को बदलने का कार्य शुरूः डीसी धीरेंद खडग़टा

बहु अकबरपुर में पुरानी पेयजल पाइप लाइन को बदलने का कार्य शुरूः डीसी धीरेंद खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला के गांव बहु अकबरपुर में पेयजल की पुरानी पाइप लाइन के स्थान पर नई पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है, जिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इस कार्य के बाद सभी ग्राम वासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। ग्राम पंचायत की तरफ से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया है, जिन्होंने ग्राम वासियों को बड़ी सौगात दी है। नई पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू होने पर गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।