कारगिल में होने वाले नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेगी महिला कबड्डी टीम

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की महिला कबड्डी टीम 24 से 28 अक्टूबर 2025 तक लद्दाख विवि के कारगिल कैंपस में आयोजित होने वाले उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि इस टीम में विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित खिलाड़ी शामिल हैं। एमकेजेके से किरण, अंजली, मोहिनी, सोनिया, खान, सेजल व कोमल, टीआर गर्ल्स कॉलेज से टन्नू व प्रियंका, मीरा बाई कॉलेज से स्निकी यादव, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ से ज्योतिका, एनआरएस कॉलेज से अन्नू, डीसी आर्य कॉलेज बहादुरगढ़ से ज्योतिका, वंदेमातरम महिला महाविद्यालय रोहतक से पूजा और यूटीडी रोहतक से साक्षी टीम का हिस्सा हैं।
टीम की महिला कोच के रूप में सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी शर्मिला मार्गदर्शन करेंगी। वहीं कबड्डी कोच विकास दलाल टीम के मार्गदर्शन के लिए साथ रहेंगे। टीम मैनेजर राजकीय महाविद्यालय सांपला के शारीरिक शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. जयपाल होंगे।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, खेल कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. राजवंती शर्मा और खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।