दोआबा कॉलेज की महिला फुटबॉल टीम ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता सिल्वर मेडल
जालन्धर, 18 दिसम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉल ही में राजस्थान के जयपुर में आयोजित खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीएनडीयू की महिला फुटबॉल टीम की तरफ से दोआबा कॉलेज की टीम महिला फुटबॉल की खिलाड़ियों मलिका मंडल, दीनाक्षी और जया ने भाग लेते हुए खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के फाईनल के मुकाबले में चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए बढ़िया प्रदर्शन किया । इस मुकाबले में चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी की खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता तथा जीएनडीयू की लड़िकयों की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । डॉ. भण्डारी ने कहा कि यह बड़े ही हर्ष की बात है कि जीएनडीयू की इस सिल्वर मेडल विजेता टीम में दोआबा कॉलेज के उपरोक्त तीन खिलाड़ी शामिल थे ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इन बढ़िया प्रदर्शन करने वाली कॉलेज की तीन खिलाड़ियों मलिका, दीनाक्षी और जया को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी ।
City Air News 


