एसआईएचएम में महिलाओं को दिया जाएगा विभिन्न व्यंजनों बनाने का प्रशिक्षण

एसआईएचएम में महिलाओं को दिया जाएगा विभिन्न व्यंजनों बनाने का प्रशिक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तिलयार लेक स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान, रोहतक (एसआईएचएम) में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संदर्भ में संस्थान में 6 जिलों के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने बताया कि इस कार्यक्रम में इन महिलाओं को विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजन एवं बेकरी व्यंजन साफ सफाई के साथ बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान इन महिला प्रतिभागियों के रुकने का प्रबंध भी संस्थान परिसर में किया जाएगा।

संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि यह सब व्यंजन बनाना सीखकर अच्छे से अपना पालन पोषण कर सकें।