मदर्स डे कार्यक्रम में महिलाओं ने बच्चों सहित भाग लिया

मदर्स डे कार्यक्रम में महिलाओं ने बच्चों सहित भाग लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय एलपीएस बोसार्ड द्वारा स्व. सुशीला देवी जैन की स्मृति मे आयोजित मदर्स डे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश जैन ने की। इस कार्यक्रम में लगभग 240 महिलाओं ने बच्चों सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

राजेश जैन ने कहा कि मां का कोई विकल्प नहीं है। मां का रिश्ता सभी रिश्तों से ऊपर है। उन्होंने कहा कि धरती भी हमारी मां है। उपस्थित महिलाओं ने भी अपने मातृत्व के अनुभव साझे किए। इस दौरान प्रीति बंसल, नरेश जैन, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य मौजूद रहे।