जिलाधीश सचिन गुप्ता की अनुमति से अडॉप्शन प्रक्रिया संपन्न, दत्तक ग्रहण एजेंसी से बालक गोद गया

जिलाधीश सचिन गुप्ता की अनुमति से अडॉप्शन प्रक्रिया संपन्न, दत्तक ग्रहण एजेंसी से बालक गोद गया

रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश सचिन गुप्ता की अनुमति के उपरांत चौ. लखीराम आर्य दत्तक ग्रहण एजेंसी से एक बालक को सुयोग्य माता-पिता की गोद में सौंपा गया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए ये अडॉप्शन प्रक्रिया संपन्न हुई।

 
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने दंपति को बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उसे अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सही एवं कानूनी प्रक्रिया से बच्चा गोद लेना हर दृष्टि से एक आशीर्वाद है। बच्चे को अपनाते के बाद उसे प्रेम, सुरक्षा व अवसर प्रदान करें ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह द्वारा दत्तक ग्रहण से संबंधित समस्त दस्तावेजों की गहनता से जांच-पड़ताल की गई। दस्तावेज पूर्णत: सही पाए जाने पर जिलाधीश ने आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिसके पश्चात बालक को विधिवत रूप से माता-पिता को सुपुर्द किया गया। इस दौरान जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन सतीश कौशिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, दत्तक ग्रहण एजेंसी से पायल, पूनम, संदीप सिंह तथा बालक को गोद लेने वाले माता-पिता मौजूद रहे।