देशप्रेम और एकता के संदेश के साथ एनएसएस शिविर संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा गांव मायना में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ। अंतिम दिन की शुरुआत प्रातः कालीन योग सत्र से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ एवं डॉ. सविता मलिक ने बताया कि एमडीयू के एनवायरनमेंट साइंसेज विभाग से प्रो. राजेश धनखड़ ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्वयं सेविकाओं को जागरूक करते हुए जन परिवहन के अधिक उपयोग, जल संरक्षण की आवश्यकता तथा जल की बचत के उपायों पर प्रकाश डाला। ई-वेस्ट के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निपटान के तरीकों की जानकारी भी दी।
साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक से एएसआई दयानंद ने डिजिटल युग में साइबर खतरे विषय पर व्याख्यान में किसी भी मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग से पूर्व सुरक्षा एवं गोपनीयता से संबंधित पहलुओं की जांच करने तथा साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए। अंत में स्वयंसेविकाओं ने देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देशप्रेम और एकता का संदेश दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Girish Saini 

