उद्योग जगत के साथ मजबूत साझेदारी के उद्देश्य से एमडीयू में संवाद कार्यक्रम 25 अगस्त को

रोहतक, गिरीश सैनी। उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से एमडीयू में 25 अगस्त को प्रमुख उद्योगपतियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का उद्देश्य विवि और उद्योग जगत के बीच सशक्त व स्थायी सहयोग ढांचे का निर्माण करना है ।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में इस आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई एक बैठक में प्रो. अजय के. राजन, प्रो. नरसिम्हन बी., प्रो. सपना गर्ग, प्रो. सीमा, प्रो. हरीश दुरेजा, प्रो. आशीष दहिया, प्रो. सुमीत गिल, प्रो. संदीप मलिक, प्रो. एस.के. तिवारी, प्रो. के.के. शर्मा, डॉ. दिव्या मल्हान, डॉ. अंजु धीमान, डॉ. सोनू सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने सुझाव दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि डीन, आर एंड डी और निदेशक आईक्यूएसी इस सहयोगी पहल के समन्वयक होंगे। औद्योगिक घरानों के समक्ष विवि की हालिया प्रगति, अनुसंधान उपलब्धियाँ, अधोसंरचना विकास और भावी दृष्टि को प्रस्तुत करने के लिए एक विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार किया जाएगा। औद्योगिक प्रतिनिधियों से विवि–उद्योग सहयोग की रूपरेखा पर सुझाव और विचार आमंत्रित किए जाएंगे। चर्चा का विशेष फोकस अकादमिक कार्यक्रमों, शोध, नवाचार, इंटर्नशिप, कौशल विकास, छात्रवृत्ति और संयुक्त परियोजनाओं जैसे क्षेत्रों पर रहेगा।