नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता मे हर्ष, अरुण, सतीश व राखी की टीम बनी विजेता

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता मे हर्ष, अरुण, सतीश व राखी की टीम बनी विजेता

रोहतक, गिरीश सैनी। उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के दिशा-निर्देशों के तहत लाल नाथ हिंदू कॉलेज में देश भक्ति विषय पर विविध भाषाओं में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ.अंजू देशवाल ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र का भविष्य उसके देश के युवाओं पर टिका है। अगर युवा अपनी शक्ति, सोच व विचार सकारात्मक रखते हैं तो उस देश का भविष्य उज्ज्वल है। इस प्रतियोगिता में 3 टीमों ने  भाग लिया। 

हर्ष, अरुण, सतीश व राखी की टीम का नाटक -मेरी भाषा, मेरा गर्व प्रथम रहा। दूसरे स्थान पर सागर, यश, तरुण, अमन, कीर्ति, करण व गर्विता की टीम का नाटक -हमारी संस्कृति, हमारी भाषा रहा।निर्णायक की भूमिका डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ रजनी कुमारी व डॉ हर्षिता छिक्कारा ने निभाई। सहसंयोजक डॉ मीनाक्षी गुगनानी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ प्रवीन शर्मा, डॉ रीना कत्याल, डॉ चित्रा शर्मा, किरण कुमारी, सीमा सहित अन्य मौजूद रहे।