एमडीयू को सांस्कृतिक उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए करेंगे प्रयासः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

एमडीयू को सांस्कृतिक उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए करेंगे प्रयासः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शैक्षणिक, खेल क्षेत्र के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अव्वल शिक्षण संस्थान है। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक उपलब्धियां इस विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराती हैं। भविष्य में यह विश्वविद्यालय सांस्कृतिक उत्कृष्टता का केंद्र बने, ये प्रयास किया जाएगा। ये घोषणा एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 37वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले एमडीयू सांस्कृतिक दल के समक्ष की।

एमडीयू सचिवालय में आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू सांस्कृतिक दल के सदस्यों से इंटरैक्ट किया। उन्होंने प्रतिभागियों तथा टीम प्रबंधकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने भी सांस्कृतिक दल को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. शमशेर अहलावत, डा. संजय जिंदल, डा. सौरभ वर्मा समेत छात्र एवं युवा कल्याण कर्मी मौजूद रहे।