जब मंत्री जी बन गये हास्य कवि 

जब मंत्री जी बन गये हास्य कवि 

-कमलेश भारतीय 
आपको यह जानकर सुखद आश्चर्य होगा कि हमारे हिसार के विधायक व हरियाणा के मंत्री डाॅ कमल गुप्ता किसी प्रोफेशनल हास्य कवि से कम नहीं हैं । यह भेद खुला जब अर्बन एस्टेट के सामुदायिक केंद्र में होली के अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में वे मंच पर संबोधित करने आए । उन्होंने बड़े नाटकीय अंदाज में अपने सिक्युरिटी गार्ड को मंच पर बुलाया और कहा कि देखना इनमें से कोई कवि मंच छोड़कर भाग न पाये । इस पर खूब ठहाके लगे और डाॅ गुप्ता ने कहा कि ये कवि बार बार कह रहे हैं कि ताली पीटो , मैं कहता हूं कि ताली बजाओ । इसके बाद डाॅ गुप्ता ने अनेक हरियाणवी चुटकुले सुना कर हास्य कवियों को आश्चर्यचकित कर दिया । ऐसा लग रहा था जैसे वे पहले से मन बना कर आए थे । और खूब मनोरंजन किया उपस्थित जनसमूह का और कवि सम्मेलन आयोजित करने वाली संस्था को दो लाख रुपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग भी मौजूद थे । कवि सम्मेलन में कीर्ति काले , गौरव , अर्जुन सिसोदिया , यूसुफ भारद्वाज और राजेश चेतन ने लगभग तीन घंटे तक लोगों को हंसने और सोचने पर मजबूर कर दिया । बीच बीच में चले सम्मान कार्यक्रम से बाधा आती रही । इससे कवि भी कुछ निराश हुए ।

##अशोक गर्ग होली उत्सव में कलाकार संग नाचे :
इससे पहले बाल भवन में आर्टिस्ट वेल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित होली के रंग , कला के संग कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर कलाकारों के संग फूलों की होली खेली और अंतिम प्रस्तुति में खूब नृत्य भी किया कलाकारों के संग । इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ संध्या शर्मा ने किया । इसमें राॅकी डेन, राजकुमार , प्रीति , नीलम , उमेश वर्मा , त्रिभुवन बख्शी , अश्विनी , संजय कायत , काजल , तमन्ना , डाॅ श्रीधर , डाॅ आर के सैनी ,संध्या शर्मा , सतीश वलमिया , सीमा , सांची और पाहवा ने अपनी प्रस्तुतियां दीं । 
आर्टिस्ट वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय कायत ने कहा कि कोरोना ने कलाकारों को बहुत कठिन और मुश्किल भरा समय दिया जब उन्हें साइकिल पेंचर , सब्जी की रेहड़ी लगाने जैसे छोटे छोटे काम करके जीवन गुजारने को मजबूर होना पड़ा।  समाज को कलाकारों की कद्र करनी चाहिए । 
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । संचालन डाॅ संध्या शर्मा ने किया तो इस कार्यक्रम में पूजा अलाहन, श्रुति चोटानी , राज चोटानी , ज्योति , कमलेश वर्मा , जनक अटवाल , महेंद्र चुघ , जयभगवान लाडवाल, सत्यवती कुमार आदि मौजूद थे ।