अखिल भारतीय साहित्य परिषद, पंजाब प्रांत की बैठक आयोजित
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, पंजाब प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक एवं विचार गोष्ठी ‘आत्मबोध से विश्व बोध’ का ऑनलाइन आयोजन दिनांक 24.01.2026 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम डॉ. नेहा हंस द्वारा परिषद गीत के गायन से हुआ। इसके पश्चात मुकेश कुमार ने परिषद के 17वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित ओटीटी सामग्री के नियमन के विरुद्ध प्रस्ताव का वाचन किया।
विचार गोष्ठी में ‘आत्मबोध से विश्व बोध’ विषय पर विभिन्न विद्वानों द्वारा प्रपत्र प्रस्तुत किए गए। जालंधर से प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अजय शर्मा, मंडी गोबिंदगढ़ से डॉ. अजयपाल सिंह, पठानकोट से डॉ. पूनम महाजन, मलेरकोटला से मोहम्मद बिलाल, कोटकपूरा से आचार्य धर्मेंश शुक्ल तथा फरीदकोट से मुकेश कुमार ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर विषय को विविध दृष्टिकोणों से समृद्ध किया।
राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. नीलम राठी ने 21-22 फरवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी तथा ‘आत्मबोध से विश्वबोध’ विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने पंजाब प्रांत में परिषद द्वारा अब तक किए गए आयोजनों की सराहना की और राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित विषयों पर भी प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने इस आयोजन की महत्ता को रेखांकित करते हुए पंजाब प्रांत की इकाई की प्रशंसा की। उन्होंने परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तकों तथा श्रीधर पराड़कर के साहित्य के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, पंजाब प्रांत के अध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा ने कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावशाली संचालन किया। उन्होंने परिषद के वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ‘आत्मबोध से विश्व बोध’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही, पंजाब इकाई द्वारा अब तक आयोजित साहित्यिक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया और राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित संकल्पों को दोहराया।
प्रो. सुनील शर्मा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रताप सिंह के व्यक्तित्व और सृजन-कर्म पर प्रकाशित होने वाले अभिनंदन ग्रंथ की जानकारी दी तथा विद्वानों से शीघ्र आलेख भेजने का आग्रह किया। उन्होंने परिषद की पत्रिका ‘साहित्य परिक्रमा’ में मौलिक रचनाएं भेजने के लिए साहित्यकारों को प्रेरित किया और परिषद के साहित्य का पंजाबी भाषा में अनुवाद कराने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
इस अवसर पर पंजाब प्रांत की कार्यकारिणी के पदाधिकारी, विभाग संयोजक तथा अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
City Air News 

