इंटर कॉलेज बॉक्सिंग विजेता टीम का स्वागत
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने एमडीयू द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कॉलेज टीम को बधाई दी और कॉलेज पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।
टीम मैनेजर डॉ कुसुम लता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कॉलेड ने सात स्वर्ण पदक प्राप्त किए। खिलाड़ियों संजीता, सोनम, हिमांशी, मुस्कान, खुशी, सीमा व नीलजया ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसके अलावा श्रुति, अन्नु व नैंसी ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
Girish Saini 


