मैथेडोलॉजी ऑफ टीचिंग लर्निंग पर वैबीनार आयोजित

प्रि. डॉø नरेश कुमार धीमान ने मुख्यवक्ता का धन्यवाद किया 

मैथेडोलॉजी ऑफ टीचिंग लर्निंग पर वैबीनार आयोजित

जालन्धर:  दोआबा कॉलेज के एैजुकेशन विभाग द्वारा मैथेडोलॉजी ऑफ टीचिंग लर्निंग विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. मदन मोहन झा- निदेशक शिक्षा विभाग-केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉø नरेश कुमार धीमान, डॉø अविनाश बावा-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और 50 विद्यार्थियों ने किया ।  

प्रो. मदन मोहन झा ने शिक्षण कार्य को आधुनिक तकनीक से जोडऩे पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए उन्होंने संस्कृत भाषा के सॉफ्टवेयर, ऍप्लिकेशन्स व विशिष्ट पावरप्वाईंट प्रैजेनटेशनस विकसित की हैं जिसकी सहायता से वह संस्कृत के पाठ योजन में इस्तेमाल कर संस्कृत की शिक्षा को ओर रोचक बनाने के तौर-तरीके अपनाये हैं ।  इसी तरह उन्होंने पावर प्वाईंट प्रैजेनटेशन के अन्तरगत हाईपरलिंक यूज करके उसे रोचक बनाया है जिसे कि दूसरे विषय में भी इस्तेमान किया जा सकता है ।  

प्रि. डॉø नरेश कुमार धीमान ने मुख्यवक्ता का धन्यवाद किया । 

दोआबा कालेज में आयोजन वैबीनार में प्रो. मदन मोहन झा उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए।