दोआबा कॉलेज में वैब डिजाईनिंग सर्टीफिकेट कोर्स आरम्भ

दोआबा कॉलेज में वैब डिजाईनिंग सर्टीफिकेट कोर्स आरम्भ
दोआबा कॉलेज में आयोजित वैब डिजाईनिंग कोर्स में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुरसिमरन सिंह  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए।

जालन्धर, 26 अक्टूबर, 2021: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कम्पयूटर साईंस विभाग द्वारा वैब डिजाईनिंग सर्टीफिकेट कोर्स का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. नवीन जोशी-विभागध्यक्ष, डा. नरेश मल्होत्रा-आईक्यूएसी कोर्डिनेटर, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के भूमंडलीकरण के दौर में शॉर्ट टर्म एवं स्किल डिवैल्पमेंट का महत्व बढ़ गया है क्योंकि गलोबल चुनौतियों का सामना करने के लिए रूटीन के कोर्सों के साथ अपने आप को प्रोफैशनली सशक्त बनाने के लिए इनकी भी एहम भूमिका है। इसीलिए इस सत्र से विभिन्न रोजगारपर्क स्किल डिवैल्पमेंट कोर्सिज़आरम्भ किए गए। प्रो. नवीन जोशी ने कहा कि कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग विद्यार्थियों की ज़रूरतों को समझते हुए समय समय पर ऐसे रोजगारपर्क सर्टीफिकेट कोर्स लाता रहा है जिससे कि विद्यार्थियों के टैक्नीकल स्किलस को अपडेट किया जा सके। प्रो. गुरसिमरन सिंह ने वैब डिजाईनिंग कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह कोर्स ऐकेडेमिया और इण्डस्ट्रीयल रिक्वायरमेंट को पूरा करने में एहम भूमिका निभाएगा। प्रो. साक्षी ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।