हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को रोहतक में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान वे गांव घिल्लौड़ कलां में श्री श्याम मंदिर सेवा समिति, शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में शामिल हुए।
सांसद ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जनसमस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी भी निभाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका पूरी मजबूती से निभाएगी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100 देने, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर देने जैसे तमाम वादे किए, लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया।
सांसद ने कहा कि भाजपा ने 2014, 2019 में अपने चुनाव घोषणा पत्र में जनता से जो वादे किये थे, उन्हें भी भुला दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर जनता से किये हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी।
Girish Saini 

