तिरंगे की साख, प्रजातंत्र और संविधान को बचाये रखने की लड़ाई लड़नी होगीः सांसद दीपेंद्र हुड्डा

परंपरागत प्रभात फेरी में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के बाद कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण।

तिरंगे की साख, प्रजातंत्र और संविधान को बचाये रखने की लड़ाई लड़नी होगीः सांसद दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में रोहतक शहर में परंपरागत प्रभात फेरी व ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। भिवानी स्टैंड से शुरू होकर प्रभात फेरी कांग्रेस भवन पहुंची। प्रभात फेरी के दौरान सांसद हुड्डा ने महान् स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय, डा. भीमराव अम्बेडकर, चौ. छोटूराम, पं. श्री राम शर्मा, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, चौ. रणबीर सिंह हुड्डा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण उपरांत उपस्थित जन को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के दिन हम अपने देश के बारे में सोचें जिसे आजादी के लिये हमारे लाखों-करोड़ों देशवासियों ने कुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष भूमिका निभाने की बजाय भाजपा के सहायक की भूमिका निभाते हुए लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकारों पर ग्रहण लगाने का काम किया।

 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव खिड़वाली में गौशाला के कार्यक्रम में शिरकत की और वहां नवनिर्मित टिन शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गाय हमारी सनातन संस्कृति की प्रतीक है और उसकी सेवा करना हमारा दृढ़ संकल्प है।

 

हरियाणा में ठप्प हो चुके विकास पर बोलते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज यहां विकास की चमक धूमिल हो गयी है। कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में 60 किलोमीटर मेट्रो बनवा कर 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा। लेकिन पिछले 12 साल में भाजपा सरकार 12 इंच भी मेट्रो नहीं बनवा पायी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से ही नहीं उतारा, बल्कि प्रदेश की राजनीति को भी पटरी से उतार दिया।

 

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय भी कुछ विचारधाराएं ऐसी थी, जो उस समय भी जाति, धर्म के नाम पर भाई को भाई से लड़वाने का काम कर रही थी। आज भी वही विचारधाराएं धर्म, जात-पात के आधार पर समाज को बांटने का काम कर रही हैं और देश को नुकसान पहुंचा रही हैं।

 

इस दौरान पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, प्रो. वीरेंद्र, एआईसीसी सदस्य चक्रवर्ती शर्मा, जयदीप धनखड़ पूर्व विधायक डॉ वीरेन्द्र पाल, अधिवक्ता सिद्धार्थ बतरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण बलवान रंगा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप, पार्षद विजय गोयल व परीक्षित देशवाल, सीताराम सचदेवा सूरजमल कलोई, गुलशन ईशपुनियानी सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।