हम विचारधारा पर चलते हैं, वे सिर्फ फोटो लगाते हैं : सुनयना चौटाला
-*कमलेश भारतीय
हम चौ देवीलाल की विचारधारा पर चलते हैं जबकि वे सिर फोटो दिखा कर धोखा दे रहे हैं। इनेलो की हिसार से प्रत्याशी सुनयना चौटाला ने यह बात कही। वे पहला चुनाव लड़ रही हैं और जब उनसे पूछा गया कि एक ही परिवार से तीन तीन सदस्य क्यों?
-हम चौ देवीलाल की विचारधारा पर चल रहे हैं जबकि जजपा ने भाजपा का साथ दिया। चौ देवीलाल की विचारधारा पर चलते किसान आंदोलन में देश भर में एक ही विधायक अभय चौटाला ने इस्तीफा दिया जबकि ये राज सुख भोगने में मस्त थे। वे फोटो लगाते हैं, हम विचारधारा पर चलते हैं। इतना ही फर्क है ।
-आप राजनीति में क्या संकल्प लेकर आई हैं?
-मैं समाजनीति करने आई हूँ और जो वोटर मुझे वोट देगा, मैं उसके विश्वास पर सदैव खरी उतरूंगी। मैं कभी दलबदल नहीं करूंगी । कुर्सी के लालच में नहीं आऊंगी ।
-आप तो कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी रहीं तो खेलों पर क्या करना चाहेंगी?
-चौ ओम प्रकाश चौटाला ने ही खेल नीति बनाई थी और हम भी अवसर मिलने पर गोल्ड मेडल वाले खिलाड़ियों को नौकरियां देंगे।
-कौन कौन से मुद्दे?
-महंगाई, बेरोजगारी, महिला शिक्षा, गांवों में पेयजल का अभाव आदि अनेक मुद्दे हैं।
फिर वे अपने काफिले के साथ अपने कार्यक्रमों के लिए चल दीं।
Kamlesh Bhartiya 

