शिक्षा विभाग में लेक्चर आधार पर फैकल्टी चयन के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 10 दिसंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के शिक्षा विभाग में चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम के लिए लेक्चर आधार पर फैकल्टी चयन के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे विभागाध्यक्ष कार्यालय में किया जाएगा।
विभागाध्यक्षा डॉ. माधुरी हुड्डा ने बताया कि आईटीईपी पाठ्यक्रम के लिए अंग्रेजी के दो, इतिहास के दो, अर्थशास्त्र का एक, राजनीति विज्ञान के दो, भूगोल का एक तथा शिक्षा विषय के एक पद के लिए फैकल्टी की जरूरत है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त आवश्यक एवं प्रमाणित दस्तावेज 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। दस्तावेज समय पर जमा न होने की स्थिति में उम्मीदवार को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा।
Girish Saini 


