नृत्य में वृंदा, पोस्टर मेकिंग में सान्वी, रंगोली में रितिका अव्वल

नृत्य में वृंदा, पोस्टर मेकिंग में सान्वी, रंगोली में रितिका अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित -टैलेंट हंट कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि आयोजन स्वयं को व्यक्त करने का माध्यम है। समन्वयिका अनिला बठला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना था।

प्रतिभागियों ने गायन, वादन, रंगमंच, कविता पाठ, नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। नृत्य में वृंदा, साहित्यिक गतिविधि में गरिमा, पोस्टर व कोलाज मेकिंग में सान्वी, रंगोली में रितिका, क्ले मॉडलिंग में मोहित, कार्टूनिंग में चंदन, तत्काल चित्रण में हेमंत और मेहंदी प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए। इस दौरान सह समन्वयिका डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. हर्षिता, डॉ. वंदना रंगा सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।